businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुलाई में हवाई यात्रियों की आवाजाही 21 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sales offers lift india july domestic air passenger growth by 21 percent 335697नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में जुलाई में 20.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में कुल 1.15 करोड़ यात्रियों ने घरेलू विमानन कंपनियों से हवाई यात्रा की, जबकि साल 2017 के जुलाई में यह संख्या 95.65 लाख यात्रियों की थी।

डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-जुलाई 2018 की अवधि में यात्रियों की संख्या में 22 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू विमान यात्रियों की रिपोर्ट में कहा, घरेलू एयरलाइनों द्वारा 2018 के जनवरी-जुलाई अवधि में 8,00,40,000 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,57,21,000 यात्रियों का था, जोकि 21.79 फीसदी की वृद्धि है।

आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती विमानन कंपनी स्पाइस जेट का सबसे अधिक पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) रहा, जोकि 93.8 फीसदी रहा। पीएलएफ से एयरलाइन की क्षमता के दोहन की गणना की जाती है। स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री और राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, इस साल जुलाई में हमने लगातार 40वें महीने देश में सबसे ज्यादा पीएलएफ हासिल किया है। स्पाइसजेट के बाद इंडिगो का पीएलएफ 88.7 फीसदी, गोएयर का 87.2 फीसदी और विस्तारा का 84.1 फीसदी रहा।

[@ जब हो किसी के प्यार में..तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां...]


[@ पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा]


[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]