businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग 1 फरवरी को गैलेक्सी एस23 सीरीज कर सकता है लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung may launch galaxy s23 series on february 1 534251सैन फ्रांसिस्को । सैमसंग 1 फरवरी, 2023 को अपनी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, गैलेक्सी एस 23 लॉन्च कर सकता है। सैममोबाइल ने एक रिपोर्ट में कहा कि टिपस्टर आईसयूनिवर्स के अनुसार, टेक दिग्गज ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 लॉन्च इवेंट निर्धारित किया है, जो कि एस23 सीरीज के लिए होने की संभावना है। यह 1 फरवरी को होगा।

यह लॉन्च की तारीख भी प्रतीत होती है, जबकि विश्व स्तर पर यह 2 फरवरी, 2023 होने की संभावना है।

यह भी अफवाह है कि आधिकारिक घोषणा के दो सप्ताह बाद, एस23 सीरीज महत्वपूर्ण बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य बाजारों में अगले साल मार्च के अंत तक फोन की पहुंच हो सकती है।

इस हफ्ते की शुरुआत में, यह बताया गया था कि कंपनी ने अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च को अगले साल फरवरी के मध्य तक के लिए टाल दिया था।

देरी का कारण यह है कि तकनीकी दिग्गज स्मार्टफोन के लिए अंतिम मूल्य संरचना तय नहीं कर पाए थे।

--आईएएनएस

[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]