businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग का नया डिवाइस भ्रूण की 3डी तस्वीरें उतारेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung new ultrasound device will load 3d photos of the embryo 321895सियोल। दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसने एक नया अल्ट्रासाउंड इमेज प्रोसेसिंग इंजन विकसित किया है, जो विभिन्न अंगों या भ्रूण की त्रि-आयामी तस्वीरें खींचने में सक्षम होगा।

समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समाधान का नाम क्रिस्टललाइव रखा गया है, जिसे सैमसंग की मेडिकल उपकरण इकाई सैमसंग मेडिसन के सहयोग से विकसित किया गया है।

माना जा रहा है कि इस समाधान से डॉक्टरों को भ्रूण में संभावित जन्मजात बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

सैमसंग मेडिसन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम क्रिस्टललाइव इंजन के माध्यम से निदान की सटीकता और दक्षता में सुधार करने और विश्वविद्यालय संचालित अस्पतालों में अपने उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं, जो उच्चस्तरीय निदान की बात करती है।’’

सैमसंग ने कहा कि उसका अल्ट्रासाउंड डिवाइस ‘डब्ल्यूएस80ए’ क्रिस्टललाइन इंजन का प्रयोग करेगा और इसे दक्षिण कोरिया, यूरोप और अमेरिका में मंगलवार को लांच किया गया।
(आईएएनएस)

[@ इस स्टार किड को देखते ही भूल जाएंगे सारा, जाह्नवी और सुहाना खान को]


[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]


[@ काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ]