businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने 5जी को लेकर एनईसी से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung partners with nec on global 5g business 347853सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने टोक्यो स्थित मुख्यालय वाली वैश्विक आईटी अवसंरचना प्रदाता एनईसी कॉर्प से साझेदारी की है, ताकि वैश्विक बाजार में नए 5जी कारोबार अवसरों की तलाश कर सके।

एनईसी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कंपनी के नेटवर्क सर्विस बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष एटसुओ कुवामुरा ने एक बयान में कहा, ‘‘मानकीकरण के आधार पर 5जी का विकास समूचे वैश्विक बाजारों में व्यापार में बदलाव में तेजी लाने में मदद करेगा।’’

सैमसंग और एनईसी के बीच भागादारी से मोबाइल कैरियर्स को फ्लेक्सिबल 5जी समाधानों को मुहैया कराने में मदद मिलेगी, जिसे हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए स्थानीयकरण किया जाएगा तथा मोबाइल कैरियर की मांग के हिसाब से सेवा मुहैया कराएगा।

कावामुरा ने कहा, ‘‘5जी का वाणिज्यिकरण बस होने को है। हमें भरोसा है कि इस भागीदारी से सैमसंग 5जी नेतवर्ता की पदवी बरकरार रखेगा।’’

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और नेटवक्र्स बिजनेस ने कहा, ‘‘5जी से नई क्षमताएं खुलेगी, नए मूल्य उत्पन्न होंगे और आज की प्रौद्योगिकी की सीमाओं का विस्तार करेगा।’’

एनईसी आईटी और नेटवर्क प्रौद्योगिकी के समेकन में दुनिया की प्रमुख कंपनी है और इसका परिचलान भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है।

(आईएएनएस)

[@ शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर]


[@ सुहागरात को ही पति ने पत्नी के साथ यह क्या कर डाला]


[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]