businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने रूस को अपने प्रोडक्ट्स की शिपिंग रोकी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung stops shipping products to russia 507587सियोल।दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज सैमसंग ने रूस को अपने सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट रोक दी है। सैमसंग के जेनेरिक पीआर ईमेल पते के माध्यम से एक सैमसंग प्रतिनिधि के एक बयान में कहा गया है, "मौजूदा भू-राजनीतिक विकास के कारण, रूस को शिपमेंट निलंबित कर दिया गया है।"

"हम अपने अगले कदमों को निर्धारित करने के लिए इस जटिल स्थिति की सक्रिय निगरानी करना जारी रखते हैं।"

द वर्ज के मुताबिक, सैमसंग मानवीय प्रयासों के लिए भी डोनेशन दे रही है।

कंपनी ने कहा, "हमारे विचार प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।"

"हम शरणार्थियों के लिए सहायता सहित पूरे क्षेत्र में मानवीय प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए, हम उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों में 1 मिलियन डॉलर के साथ-साथ हमारे कर्मचारियों से स्वैच्छिक दान सहित 6 मिलियन डॉलर का दान कर रहे हैं।"

--आईएएनएस

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]