businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI कार्ड ने वर्चुअल असिस्टेंट ‘एला’ लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi card launches virtual assistant ela 324989नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक लाइव असिस्टेंट (एला) लॉन्च करने की घोषणा की। एला कस्टमर सपोर्ट-सर्विस के लिए एक वर्चुअल असिस्टेंट है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म से चलने वाला एला ग्राहकों और एसबीआइ कार्ड के बीच की संचार प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एला को ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह ग्राहकों के सवालों का प्रासंगिक एवं तुरंत जवाब देगा। ग्राहक बोलचाल की साधारण भाषा में एला से बातचीत कर सकते हैं। इस तरह से यह उनके सवालों का फौरन जवाब देने के साथ ही इंटरफेस को आसान बनाता है।’’

एसबीआइ कार्ड के एमडी एवं सीईओ हरदयाल प्रसाद ने कहा, ‘‘एला की पेशकश के साथ, हमारे ग्राहकों को अब उनके सवालों का फौरन जवाब पाने के लिए एक शक्तिशाली इंटरैक्टिव चैनल मिलेगा। इसके लिए उन्हें पारंपरिक डिजिटल चैनलों के कई पन्नों को नैविगेट नहीं करना पड़ेगा। हम खासतौर से एआई और रोबोटिक्स क्षेत्र में तकनीकी निवेश करना जारी रखेंगे।’’

वर्चुअल असिस्टेंट को फिलहाल एसबीआइ कार्ड की वेबसाइट पर होस्ट किया जा रहा है और इसे जल्द ही मोबाइल ऐप पर लाया जाएगा।
 
(आईएएनएस)

[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ शहद के चमत्कारी लाभ जान हैरान हो जाएंगे]


[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]