businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने फ्रंट रनिंग के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स के क्रोनियों पर मारा छापा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi raids cronies of market experts for front running 539104मुंबई | भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक बिजनेस न्यूज टीवी चैनल पर बाजार विशेषज्ञों द्वारा किए गए फ्रंट-रनिंग को लक्षित करते हुए राष्ट्रव्यापी छापे मारे हैं। छापेमारी में लगभग आधा दर्जन संस्थाओं के घरों और कार्यालयों में तलाशी और जब्ती की गई, जो कथित तौर पर मुनाफे के लिए अवैध रूप से बाजार की प्राप्त जानकारी के आधार पर चल रहे थे।

सेबी के अधिकारियों ने पुणे, कोलकाता, नोएडा और जयपुर में कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की।

कार्यप्रणाली के अनुसार, बिजनेस न्यू चैनल पर बाजार विशेषज्ञ कुछ शेयरों की सिफारिश करते थे जिसके बाद लक्षित संस्थाएं उन शेयरों पर पॉजिशन्स लेती थी जो कि सेबी के अनुचित व्यापार प्रथाओं का उल्लंघन है।

सेबी की टीमों ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, ड्राइव और इन संस्थाओं के अन्य भौतिक रिकॉर्ड को जब्त कर लिए हैं, जो कथित तौर पर लाभ के लिए अग्रिम सूचना का उपयोग करने में लगे हुए थे। आगे की जांच चल रही है।

बार-बार कोशिश करने के बावजूद सेबी के शीर्ष अधिकारी इस मामले में अपनी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।(आईएएनएस)

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]