सेबी ने म्युचुअल फंडों के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 1 अरब डॉलर कर दी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2021 | 

मुंबई । म्युचुअल फंड अब 7 अरब डॉलर की कुल उद्योग सीमा के भीतर एक अरब डॉलर तक का विदेशी निवेश कर सकते हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को प्रति म्यूचुअल फंड में निवेश की सीमा बढ़ाकर 1 अरब डॉलर कर दी।
एक परिपत्र में, पूंजी बाजार नियामक ने कहा कि निर्णय म्यूचुअल फंड उद्योग से प्रतिनिधित्व के बाद लिया गया है।
सेबी ने यह भी निर्णय लिया कि म्यूचुअल फंड विदेशी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश कर सकते हैं, जो कि प्रति म्यूचुअल फंड में अधिकतम 300 मिलियन डॉलर, कुल उद्योग सीमा 1 अरब डॉलर के भीतर है।
एनएफओ के समय योजना दस्तावेजों में प्रकट की जाने वाली निवेश सीमा और चल रही योजनाओं पर निवेश की सीमा के संबंध में, ऐसी सीमाएं अब से केवल म्युचुअल फंड द्वारा मासिक आधार पर रिपोर्टिग के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 5 नवंबर, 2020 को सेबी के परिपत्र में कहा गया है।
सर्कुलर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। (आईएएनएस)
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]