businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील ने लॉन्च किया वन-स्टॉप-शॉप ईद स्टोर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal launches one stop shop eid store 319269नई दिल्ली। त्योहार से जुड़ी तमाम जरूरतों की पूर्ति करने के लिए स्नैपडील ने गुरुवार को अपने ईद स्टोर वन-स्टॉप-शॉप के शुभारंभ की घोषणा की। इसमें कपड़े, घर की सजावट, दावत की तैयारी और दोस्तों व परिजनों के लिए उपहारों की खरीदारी जैसी सारी जरूरतें शामिल हैं।
 
स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ईद स्टोर इस इरादे के साथ बनाया गया है कि यूजर्स को इधर-उधर खोजबीन न करनी पड़े और उन्हें अपनी जरूरत की तमाम चीजें एक ही जगह पर मिल जाएं।’’
 
ईद स्टोर में मौजूद ज्यादातर विकल्पों पर आकर्षक ऑफर्स हैं, जिन पर 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट भी है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत की अलग से छूट मिलेगी।
(आईएएनएस)

[@ अनोखी प्रथा: बच्चों के लिए करते हैं दो शादियां]


[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]