businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी ने ब्राविया ‘ए8एफ’ टीवी सीरीज उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony bravia a8f tv series now in india 318779नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपने ब्राविया ओएलईडी टेलीविजन लाइन-अप का विस्तार करते हुए सोनी ने मंगलवार को ‘ए8एफ’ टीवी सीरीज लांच किया, जो 4के एचडीआर पिक्चर क्वालिटी से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ए8एफ’ सीरीज गहरे काले, समृद्ध रंग और असाधारण रूप से व्यापक कोण के साथ अविश्वसनीय विस्तृत चित्र प्रस्तुत करता है।’’

नई टेलीविजन सीरीज में ‘केडी-55ए8एफ’ (55 इंच) टेलीविजन की कीमत 3,29,900 रुपये और ‘केडी 65ए8एफ’ (65 इंच) की कीमत 4,49,900 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘सोनी की तस्वीर प्रसंस्करण विशेषज्ञता 4केएचडीआर तस्वीर की प्राप्ति के लिए 80 लाख ओएलडीडी पिक्सेल के सटीक नियंत्रण करती है, जबकि ‘एकॉस्टिक सरफेस’ तकनीक आवाज को स्क्रीन से निकालती है। इसे एक समस्त मनोरंजन अनुभव का निर्माण होता है।’’

ए8एफ लाइन अप एंड्रायड टीवी वर्शन 7.0 पर चलता है, जिसके ऊपर सोनी का एक्सक्लूसिव इंटरफेस है।

इस डिवाइस में क्रोमकास्ट बिल्ट इन है, इससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को टीवी से बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं और उससे भेजा गई सामग्री टीवी पर देख सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]


[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!]


[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]