सोनी कॉर्पोरेशन करेगी 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। यहां होनेवाले वैश्विक जलवायु एक्शन शिखर सम्मेलन से पहले दुनिया सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक और एंटरटेन कंपनियों में से एक सोनी कॉर्पोरेशन ने सोमवार को आरई100 में शामिल होने की घोषणा की है।
आरई100 एक वैश्विक कॉर्पोरेट नेतृत्व पहल है, जिसे द क्लाइमेट ग्रुप ने सीडीपी की भागीदारी में शुरू किया है, जिसने 140 से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है। इन कंपनियों ने 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
आई100 से सदस्य कुल 182.4 टीडब्ल्यूएच की नवीकरणीय ऊर्जा की मांग सालाना पैदा करते हैं, जो एक मध्यम आकार के देश की कुल मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, जैसे थाईलैंड या पोलैंड जैसे देश।
इन कंपनियों का परिचालन विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और सेक्टरों में है।
सोनी कॉर्पोरेशन की समेकित बिक्री वित्त वर्ष 2016-17 में 77 अरब डॉलर की रही है, कंपनी अपने वैश्विक प्रियोजना में 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी, जो यूरोप, उत्तर अमेरिका और एशिया में फैला है।
आरई100 पहल में शामिल होनेवाली पहली कंपनी मैकिंसे एंड कंपनी और रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) थी।
(आईएएनएस)
[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]
[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]
[@ अगर आपको ऑफिस में किसी से प्यार हो गया है तो...]