businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोफोस भारत सहित वैश्विक स्तर पर 450 कर्मचारियों की छंटनी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sophos to lay off 450 employees globally including in india 538893नई दिल्ली | साइबर-सुरक्षा कंपनी सोफोस 'विकास और लाभप्रदता का संतुलन' प्राप्त करने के लिए भारत सहित वैश्विक स्तर पर लगभग 450 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जो कि इसके कार्यबल का 10 प्रतिशत है। टेकक्रंच ने सबसे पहले यूके मुख्यालय वाले सोफोस में छंटनी की सूचना दी। हालांकि कंपनी ने सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, "सोफोस ने एक आंतरिक पुनर्गठन की घोषणा की जिसके परिणामस्वरूप छंटनी शुरू हो गई है और परामर्श अवधि शुरू हो गई है जो संभावित रूप से हमारे वैश्विक कर्मचारी आधार के 10 प्रतिशत को प्रभावित करेगी।"

साइबर सुरक्षा कंपनी ने कहा कि 'प्रबंधित पहचान और प्रतिक्रिया (एमडीआर)' जैसी सेवाओं पर बढ़ता ध्यान नौकरी में कटौती का कारण है।

मार्च 2020 में, निजी इक्विटी फर्म थोमा ब्रावो ने 3.9 अरब डॉलर के सौदे में सोफोस का अधिग्रहण किया था।

सोफोस ने बयान में कहा, "जबकि ये परिवर्तन कठिन हैं, हमारा मानना है कि प्रबंधित खोज और प्रतिक्रिया (एमडीआर) में एक प्रमुख साइबर सुरक्षा प्रदाता बनने के लिए हमारी रणनीतिक ²ष्टि को आगे बढ़ाने के लिए ये आवश्यक है।"

कंपनी ने कहा कि वह एमडीआर को 'हमारे प्रबंधित सेवाओं के कारोबार का विस्तार करने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में देखती है, जो अब 175 मिलियन डॉलर से अधिक है और प्रति वर्ष 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ रहा है।'

पिछले साल मार्च में सोफोस ने मुंबई में अपना नया डाटा सेंटर खोला था।

भारत डेटा सेंटर एशिया प्रशांत और जापान क्षेत्र में सोफोस का तीसरा था।

अन्य दो स्थान ऑस्ट्रेलिया और जापान में हैं।(आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]