businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रैनसमवेयर भुगतान से सबसे ज्यादा दक्षिण कोरियाई प्रभावित

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 south koreans most affected by ransomware payment 303025न्यूयॉर्क। रैनसमवेयर हमले की फिरौती के भुगतान से दक्षिण कोरिया के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एक विश्लेषण से जो तथ्य सामने आया है, उसके मुताबिक, दक्षिण कोरिया ने पिछले दो साल में रैनसमवेयर के लिए 1.6 करोड़ डॉलर की फिरौती में से 25 लाख डॉलर का भुगतान किया है। रैनसमवेयर के हमले में कंप्यूटर यूजर की फाइल को बंधक बना लेता है।

फाइल को एक्सेस करने के लिए फिरौती की मांग की जाती है। यह तेजी से उभरता हुआ साइबर हमला है। सैन फ्रैंसिस्को में सुरक्षा व निजता पर मई में आयोजित होने वाले आईईईई सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाने वाले इस शोध में शोधकर्ताओं ने रैनसमवेयर की फिरौती के भुगतान का जिक्र विस्तृत विवरण के साथ किया है।

शोधकर्ताओं में न्यूयार्क यूनिवर्सिटी टंडन सकूल ऑफ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिएगो, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, गूगल और ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म के चेनैलाइसिस के लोग शामिल हैं। शोधकर्ताओं के दल का अनुमान है कि कम से कम 20,000 लोगों ने पिछले दो साल में रैनसमवेयर फिरौती का भुगतान किया है।

[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया]