एसएंडपी ने भारत की रेटिंग बीबीबी-ए3 रखी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2016 | 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने यहां
बुधवार को स्थिर आऊटलुक के साथ भारत की रेटिंग बीबीबी-ए3 पर बरकरार रखा है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा,हम भारत की दीर्घकालिक रेटिंग बीबीबी और
अल्पकालिक सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग ए-3 होने की पुष्टि करते हैं। हालांकि
नीतिगत स्तर पर सुधार से भारत की आर्थिक और वित्तीय प्रदर्शन की संभावना को
मजबूती मिलती है। अधिक राजकोषीय घाटे, भारी कर्ज बोझ और प्रति व्यक्ति कम
आय के कारण भारत की रेटिंग कम रही है।
एजेंसी ने कहा कि भारत की रेटिंग देश के एक्सटर्नल प्रोफाइल और मौद्रिक साख
में सुधार का प्रतिनिधित्व करता है। भारत की मजबूत लोकतांत्रिक संस्था और
एक स्वतंत्र प्रेस, जो नीतियों की स्थिरता और उसके सटीक आकलन को बढावा देती
है। ये देश के कमजोर प्रति व्यक्ति आय और कमजोर सार्वजनिक वित्त से
उत्पन्न संभावित खतरों को संतुलित करती है।
(आईएएनएस)