businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टारलिंक रूस के न्यूज संगठनों को ब्लॉक नहीं करेगा: मस्क

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 starlink wo not block russian news sources musk 507582सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक रूस समाचार सोर्स को ब्लॉक नहीं करेगा।

मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जब तक बंदूक की नोक पर ऐसा करने को नहीं कहा जाएगा, तब तक रूस के न्यूज संगठनों को ब्लॉक नहीं किया जाएगा।

मस्क ने लिखा, "स्टारलिंक को कुछ सरकारों (यूक्रेन शामिल नहीं) की ओर से कहा गया है कि वह रूस के न्यूज संगठनों को अपने प्लेटफार्म से ब्लॉक कर दें। मस्क ने कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थक हैं और जब तक बंदूक की नोक पर नहीं कहा जाएगा, वह रूसी संगठनों को ब्लॉक नहीं करेंगे।"

इस बीच, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्वीटर, यूट्यूब, मेटा और कई अन्य तकनीकी प्लेटफार्मो सहित टेक दिग्गजों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर आरटी और स्पुतनिक पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है।

मस्क ने आगे लिखा कि "स्पेसएक्स ने साइबर रक्षा और सिग्नल खराब पर काबू पाने के लिए प्राथमिकता दी है।"

उन्होंने कहा, 'स्टारशिप और स्टारलिंक वी 2 में थोड़ी देरी होगी।'

मस्क ने शुक्रवार को यूक्रेनवासियों को स्टारलिंक सैटेंलाइट सिस्टम का सावधानी से उपयोग करने की चेतावनी दी क्योंकि उनके वाणिज्यिक इंटरनेट नेटवर्क को रूसियों द्वारा लक्षित किया जा सकता है और काम पर पूरे सिस्टम को बाधित किया जा सकता है।

मस्क ने कहा कि एक गैर-रूसी संचार प्रणाली के रूप में स्टारलिंक सैटेंलाइट इंटरनेट सेवा के लक्षित होने की ज्यादा संभावना है। (आईएएनएस)

[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]