टीसीएस 7 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बनी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2018 | 

मुंबई। भारतीय आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस शुक्रवार को देश की पहली सूचीबद्ध कंपनी बनी, जिसका बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये (103 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है। इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी।
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर 49.20 रुपये या 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 1,841.45 रुपये पर बंद हुए थे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों में ज्यादा तेजी दर्ज की गई और यह 52.45 अंकों या 2.93 फीसदी की तेजी के साथ 1,840 रुपये पर बंद हुए।
इससे पहले दिन में टीसीएस के निदेशक मंडल ने 7,61,90,476 शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी, जिसके तहत कंपनी प्रति शेयर 2,100 रुपये (एक रुपये के सममूल्य पर) बायबैक करेगी, जिसपर कुल 16,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘बायबैक का आकार कंपनी के कुल पेडअप इक्विटी शेयर पूंजी का 1.99 फीसदी होगा।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘सेबी के नियमों और कंपनीज अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत निविदा प्रस्ताव मार्ग के तहत आनुपातिक आधार पर खरीदारी की जाएगी।’’
हालांकि, प्रस्ताव में बायबैक के लिए किए जानेवाले खर्च शामिल नहीं हैं और यह डाक मतपत्र के माध्यम से एक विशेष प्रस्ताव द्वारा शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
(आईएएनएस)
[@ सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है]
[@ इस पुल पर गाडी चलाने के लिए चाहिए दम]
[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार
]