businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोशल मैसेजिंग ऐप आईआरएल ने 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 teen social messaging app irl lays off 25 percent of workforce 516739सैन फ्रांसिस्को । सॉफ्टबैंक समर्थित सोशल मैसेजिंग यूनीकॉर्न आईआरएल (इन रियल लाइफ) ने अपने 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है। यह ऐप अमेरिकी किशोरों के बीच बहुत लोकप्रिय है। आईआरएल के सीईओ एवं सह संस्थापक अब्राहम शफी ने पूरी दुनिया, महंगाई दर, चीजों के बढ़ते दाम, स्कूल शूटिंग, अकेलेपन और अवसाद जैसे अनुभवों के दौर से गुजर रही है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कंपनी को यह छंटनी करनी पड़ रही है। मौजूदा समय 2007-2008 के बीच का सबसे बुरा दौर है लेकिन यह घबराने का समय नहीं है बल्कि अधिक नियंत्रण की जरूरत है।

साल 2017 में आईआरएल की स्थापना हुई थी। इसके दो करोड़ पंजीकृत यूजर्स हैं और 15 माह की अवधि में यह 400 प्रतिशत की तेजी से बढ़ा है।

आईआरएल ने गत साल सीरीज सी में 17 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी। कंपनी की वैल्यूएशन तब 1.1 अरब डॉलर हुई थी। आईआरएल का कहना है कि उसके पास 2024 तक के लिए पर्याप्त नगदी है।

--आईएएनएस

[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]