businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दस मिनट के डिलीवरी स्टार्टअप सुस्ती को कर सकते हैं बेअसर

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ten minute delivery startups can neutralize lethargy 516243नई दिल्ली । भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में निराशा के बादल छाए हुए हैं। स्टार्टअप में फंड शुरुआत में तेजी से उछाल के बाद अब ढलान की ओर है। हालांकि क्विक कॉमर्स (10 मिनट की डिलीवरी) सेगमेंट ने नई उम्मीद जगाई है, क्योंकि लोग चाहते हैं कि किराने का सामान और अन्य घरेलू जरूरी चीजें चंद मिनटों में ही उनके दरवाजे पर उपलब्ध हो जाए।

स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और रिलायंस समर्थित डंजो आदि जैसे स्टार्टअप मौजूदा सुस्ती को टालने की कोशिश कर रहे हैं। ये कंपनियां अधिक सामान और दैनिक आवश्यक चीजों को शामिल कर रहे हैं और ग्राहकों को पहुंचा रहे हैं।

बेंगलुरु स्थित मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के अनुसार, भारत का त्वरित वाणिज्य बाजार (क्विक कॉमर्स मार्केट) 2025 तक 15 गुना वृद्धि कर सकता है, जो लगभग 5.5 अरब डॉलर के बाजार के आकार तक पहुंच गया है।

भारत में त्वरित वाणिज्य का बाजार 45 अरब डॉलर का है, और शहरी क्षेत्र इस बाजार को मध्यम-उच्च आय वाले परिवारों के सहारे चला रहे हैं।

स्विगी इंस्टामार्ट ने भारत में त्वरित वाणिज्य किराना डिलीवरी का बीड़ा उठाया था। उसने इसे अगस्त 2020 में लॉन्च किया।

तब से, इंस्टामार्ट ने अब तक 28 शहरों में उपभोक्ताओं के लिए त्वरित वाणिज्य को अधिक सुलभ और किफायती बना दिया है।

स्विगी इंस्टामार्ट के एसवीपी कार्तिक गुरुमूर्ति ने आईएएनएस से कहा, "उपभोक्ताओं ने हमें अपनाया है, जिससे हम उत्साहित हैं और यह श्रेणी विक्रेताओं, डी2सी ब्रांडों और एफएमसीजी ब्रांडों को समान अवसर प्रदान कर रही है क्योंकि वे स्विगी इंस्टामार्ट की पहुंच और बेहतर अनुभव से लाभान्वित होते हैं।"

दिसंबर 2021 में, स्विगी ने इंस्टामार्ट में 700 मिलियन डॉलर डालने की घोषणा की।

पिछले दो वर्षो में, शहरी क्षेत्रों में त्वरित वाणिज्य ने एक महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है, जिसमें प्रमुख शहरों जैसे कि बेंगलुरु, चेन्नई और नई दिल्ली ने अधिकांश पेशकशों का आनंद लिया है।

इंगेजमेंट मैनेजर, अभिषेक गुप्ता के अनुसार, भारत ने त्वरित वाणिज्य स्वीकार करने (क्विक कॉमर्स अडोप्शन) के लिए एक अच्छी तरह से तैनात बाजार की नींव रखी है।

इस महीने की शुरुआत में, 10 मिनट के डिलीवरी प्लेटफार्म जेप्टो ने 200 मिलियन डॉलर जुटाए, जिससे इसका वैल्यूशन लगभग 900 मिलियन डॉलर का हो गया।

लॉन्चिंग के ठीक नौ महीने बाद, जेप्टो ने तिमाही-दर-तिमाही रिकॉर्ड 800 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की।

इस प्लेटफॉर्म ने अब तक सिलिकॉन वैली और भारत में निवेशकों से 360 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इसमें हाल ही में 200 मिलियन डॉलर की सीरीज डी फंडरेज हुई है, जिससे इसका मूल्यांकन 900 मिलियन डॉलर हो गया।

इंगेजमेंट मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने कहा, "क्विक कॉमर्स अपने ग्राहकों की जरूरतों को इस तरह से संतुष्ट कर रहा है जैसे पारंपरिक वाणिज्य कभी नहीं कर सकता था।"

वहीं गुरुमूर्ति ने कहा कि वह ऑनलाइन किराना खरीदारी को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक आनंददायक और सुविधाजनक बनाना जारी रखेंगे।

--आईएएनएस

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]