businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के स्पिलओवर का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी : सीतारमण

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 too early to predict spillover of central bank digital currency sitharaman 543391नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के स्पिलओवर का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीबीडीसी पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल मुद्रा एक ऐसी चीज है, जिसे आरबीआई जारी करता है।
मंत्री ने अपने जवाब में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल मुद्राओं के खुदरा और थोक उपयोग के संदर्भ में एक पायलट परियोजना लेकर आया है, जिसके लिए कई सैंडबॉक्स बनाए गए हैं, ताकि उपयोगकर्ता मामलों का परीक्षण किया जा सके। यह केवल इस प्रक्रिया के दौरान और उसके तुरंत बाद हो सकता है डिजिटल मुद्राओं के खुदरा या थोक उपयोग में कोई स्पिल ओवर कैसे होगा, इस बारे में किसी भी तरह की समझ होनी चाहिए, जिसके लिए कार्रवाई की योजना बनानी होगी। इसे पिछले दिसंबर से पेश किया गया है। हम परिणामों की प्रतीक्षा करेंगे।"
द्रमुक सदस्य टी. सुमथी ने सीबीडीसी पर एक सवाल पूछते हुए चिंता व्यक्त की थी कि क्या सीबीडीसी द्वारा प्रस्तावित प्रोग्राम योग्य धन की अवधारणा संभावित रूप से किसी व्यक्ति की स्वायत्तता पर प्रभाव डाल सकती है, इस प्रकार यह एक सर्व-नियंत्रित राज्य की ओर अग्रसर हो सकती है।
--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]