businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

संसाधन आवंटन की पद्धति योजना आयोग के साथ बदल गई : सिंह

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 traditional system of resource allocation altered post planning commission singh 336207नई दिल्ली। वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने कहा कि बदले हुए आर्थिक परिदृश्य में योजना आयोग का अंत होने के साथ ही आवंटन की परंपरागत पद्धति और योजना व गैर-योजना निधि में अंतर समाप्त हो गया है। सिंह 21 अगस्त को पुणे में अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श की दूसरी बैठक में बोल रहे थे। वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में क्षेत्र के विशेषज्ञ विजय केलकर समेत 16 प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया।

सिंह ने कहा कि वित्त आयोग आगे भी अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ आगामी महीनों में मशविरा करेगा। यह अर्थशास्त्रियों के साथ राय-मशविरा की दूसरी ऐसी बैठक थी। पहली बैठक मई में नई दिल्ली में हुई थी जिसमें विभिन्न टीओआर (टम्र्स ऑफ रेफरेंस) से जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श किया गया।

[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]


[@ शादी में हो रही देरी, आजमाएं ये 6 कारगर उपाय]


[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]