ट्राई ने ग्राहकों के लिए टैरिफ पोर्टल लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2018 | 

नई दिल्ली। ग्राहकों को अलग-अलग दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) और विभिन्न लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों के टैरिफ की एक ही जगह पर जानकारी देने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने एक पोर्टल लांच किया है। आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
विनियामक ने कहा, ‘‘ट्राई की वेबसाइट पर विभिन्न टैरिफ प्लान्स और अन्य टैरिफ उपकरण समूह की जानकारी डाउनलोड किए जानेवाले फार्मेट में दी जाती है, जो आसानी से उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि अन्य हितधारक भी तुलनात्मक विश्लेलषण करने में सक्षम होंगे।’’
इस पोर्टल पर ग्राहक अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
(आईएएनएस)
[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]
[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]
[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]