नई दिल्ली। दो पहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने
बुधवार को कहा कि उसने भारत स्थित होसुर (तमिलनाडु), मैसूरु (कर्नाटक) और
नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) के सभी कारखानों में परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कर्मचारियों के लिए एक व्यापक नियमावली तैयार की
गई है, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने में आवश्यक सुरक्षा
दिशानिर्देशों का पूरा पालन हो सके।[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]
[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]