businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर 1.5 अरब निष्क्रिय खातों को हटा रहा है : मस्क

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter deleting 15 billion inactive accounts musk 532592नई दिल्ली । नए ट्विटर मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उन 1.5 अरब खातों के नाम हटा देगी और मुक्त कर देगी जो प्लेटफॉर्म पर वर्षो से एक्टिव नहीं हैं। अरबपति ने कहा, "ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब खातों के नाम स्थान को मुक्त करना शुरू कर देगा। ये स्पष्ट रूप से बिना किसी ट्वीट और वर्षो के लिए कोई लॉगिन नहीं है।"

मस्क ने यह भी कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को यह सूचित करने के लिए एक प्रक्रिया पर काम कर रहा है कि क्या उनके ट्वीट्स को 'शैडो बैनिंग' नामक प्रक्रिया के तहत दबा दिया गया है और वे प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ट्विटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर भी काम कर रहा है जो आपके खाते की सही स्थिति दिखाएगा।

उन्होंने कहा, "तो आप स्पष्ट रूप से जानते हैं कि यदि आप पर शैडोबैन्ड हुआ है, तो इसका कारण और कैसे अपील करनी है।"

ट्विटर पर प्लेटफॉर्म पर कुछ राजनीतिक भाषणों को दबाने का आरोप लगाया गया है।

'ट्विटर फाइल्स 2' ने खुलासा किया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक गुप्त समूह के तहत, तत्कालीन सीईओ जैक डोरसी को सूचित किए बिना हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ताओं को 'शैडो बैनिंग' सहित विवादास्पद निर्णय लिए।

ट्विटर ने पहले इनकार किया था कि उसने ऐसी चीजें की हैं।

--आईएएनएस

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]