वेदांता कमीशन ने की ऑक्सीजन सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2021 | 

चेन्नई । वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उनके द्वारा तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में अपने कॉपर स्मेल्टर प्लांट स्टरलाइट कॉपर में ऑक्सीजन सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट चालू किया है। वेदांता के मुताबिक, 11 करोड़ रुपये के इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 400 मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरने की है।
वेदांता ने कहा, '' अब तक हमारी टेक्नोलॉजी लिक्विड ऑक्सीजन के उत्पादन पर ही सिर्फ केंद्रित थी, लेकिन विदेशी प्रौद्योगिकी प्रदाताओं ने हमें गैसीय ऑक्सीजन पर भी अपनी पकड़ जमाने में मदद की है, जिसे अब तक एक उपोत्पाद के रूप में बाहर निकाला जा रहा है।''
स्टरलाइट कॉपर में प्रति दिन (टीपीडी) के हिसाब से 1,050 टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है, जिसमें 200 टीपीडी तरल ऑक्सीजन होगी और शेष गैसीय रूप में है।
कंपनी ने पहले कहा था कि उसके पास विभिन्न अस्पतालों में 200-250 टीपीडी मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बुनियादी ढांचा है।
चिकित्सा उपयोग के लिए इकाई की शेष क्षमता का उपयोग करने को लेकर वेदांता ने पहले कहा था कि उनके द्वरा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 4.5 बार प्रेशर पर गैसीय रूप में उपलब्ध 800 टीपीडी ऑक्सीजन के परिवहन के लिए व्यावसायिक भागीदारों को तलाशा जा रहा था।
वेदांता ने हाल ही में स्टरलाइट कॉपर में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया था, ताकि देश भर में कोविड-19 महामारी के प्रसार के चलते अस्पतालों को इसकी आपूर्ति कराई जा सके। (आईएएनएस)
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]