फॉक्सवैगन ने अक्टूबर में ज्यादा कारें बेचीं
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2016 | 

चेन्नई| फॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया ने मंगलवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसने कुल 5,534 कारों की बिक्री की। एक बयान में फॉक्सवैगन ने कहा कि अक्टूबर 2016 में उसने 5,534 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 3,255 कारें बेची थीं।
फॉक्सवैगन का मानना है कि बिक्री में यह बढ़ोतरी कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए कई मॉडल की वजह से हुई है, जिसने इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांगों को पूरा किया है।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने एक बयान में कहा, "हमने त्योहारी सीजन का स्वागत फॉक्सवैगन की मेड-फॉर-इंडिया तथा मेड-इन-इंडिया अमियो डीजल कार की लॉन्चिंग से किया, जिसने हमारे उत्पादों की रेंज में विस्तार किया और हमने अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाई।"
(आईएएनएस)