businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल के सहयोग से भारत को जोड़ेगा वीकॉन रॉक कार्पोरेशन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 weakon rock corporation will connect india with the help of bsnl 347852नई दिल्ली। वीकॉन समूह और रॉक समूह के एक संयुक्त उद्यम-वीकॉन रॉक कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कई शहरों मे एक साथ वाई-फाई नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की। इस नेटवर्क को देश के 25 शहरों में स्थापित किया जाएगा।

इसके लिए वीकॉन रॉक कार्पेरेशन ने भारत की सरकारी क्षेत्र की मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ समझौता किया।

इस सेवा के लांच के अवसर पर बीएलएनएस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव, वीकॉन समूह केअध्यक्ष और वीकॉन रॉक कार्पोरेशन के अध्यक्ष और सह-संस्थापक गौरव कुमार श्रीवास्तव, रॉक ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और सह-संस्थापक और वीकॉन रॉक कार्पोरेशन के सह-संस्थापक और सह-अध्यक्ष जोनाथन केंड्रिक और रॉक ग्रूप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और वीकॉन रॉक कार्पेरेशन के सह-संस्थापक  जॉन पॉल डीजोरिया उपस्थित थे।

प्रत्येक भारतीय को इंटरनेट की पहुंच प्रदान करने के लिए भारत के डिजिटलीकरण प्रयासों के अनुरूप, सिटी वाइड वाई-फाई नेटवर्क भारत के बड़े हिस्सों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगा। सिटी वाइड नेटवर्क बीएसएनएल के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

वीकॉन रॉक निगम ने भारत का पहला 3डी चश्मा रहित मोबाइल फोन सहित वीकॉन रॉकिट मोबाइल हैंडसेट लाने की भी घोषणा की।

सिटी वाइड वाई-फाई नेटवर्क में विजयवाड़ा, नवी मुंबई, बेंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, वाराणसी, गाजीपुर, पणजी, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, पटना, कोचीन, गुवाहाटी, तिरुपति, शिमला, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, देहरादून, इंदौर और आगरा शामिल होंगे।

इस अवसर पर वीकॉन रॉकिट मोबाइल फोन के पांच मॉडल प्रदर्शित किए गए। रॉकिट वन और रॉकिट एफ-वन क्लासिक कॉलिंग डिवाइस हैं। रॉकिट आईओ लाइट, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, एक हल्का स्मार्टफोन है जो प्रभावशाली प्रोसेसिंग पावर का दावा करता है। रॉकिट आईओ 3डी और रॉकिट आईओ प्रो 3डी पहला चश्मा रहित 3डी स्मार्टफोन है, जिसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर, वीकॉन समूह के अध्यक्ष और वीकॉन रॉक कार्पोरेशन के अध्यक्ष और सह-संस्थापक गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह प्रौद्योगिकी हर व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी। फोन की रॉकिट श्रृंखला देश में स्मार्टफोन कारोबार में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रही है क्योंकि इन्हें नासा इंजीनियरिंग की समृद्ध तकनीकी शक्ति से लैस किया गया है। इस 3डी मोबाइल फोन की अनूठी विशेषता यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए 3डी चश्मा पहनने की आवश्यकता नहीं है।’’

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मुझे 25 शहरों के लिए सिटी वाइड वाईफाई परियोजना को लॉन्च करने के लिए यहां आकर खुशी हुई है। यह वास्तव में भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ हर भारतीय को इंटरनेट प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। ऐसी सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों और सरकारी पहलों के कारण, हम वीकॉन रॉक जैसी प्रसिद्ध कंपनी से जुडक़र काफी खुश हैं और मोबाइल हैंडसेट की इस नई श्रृंखला को पेश कर काफी प्रसन्न हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]


[@ नौकरी पाने के अचूक और सरल उपाय ]


[@ अब खूबसूरती के लिए सिर्फ 5 मिनट....]