businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो के रिशद प्रेमजी नासकॉम के नए चेयरमैन

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wipro rishad premji new nasscom chairman 306246बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज विप्रो के मुख्य रणनीतिक अधिकारी रिशद प्रेमजी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नासकॉम का नया चेयरमैन चुना गया है। भारतीय आईटी उद्योग की शीर्ष संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने एक बयान में कहा, ‘‘विप्रो के निदेशक मंडल के सदस्य रिशद प्रेमजी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए चेयरमैन चुना गया है। वह रमन रॉय की जगह लेंगे।’’

रिशद विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी के बेटे हैं।

मुंबई की वैश्विक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केशव मुरुगेश को इसी अवधि के लिए नया वाइस चेयरमैन चुना गया है।
(आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें ]


[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]


[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]