businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्व बैंक ने 2023 वैश्विक विकास अनुमान को घटाकर 1.7 प्रतिशत किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 world bank cuts 2023 global growth forecast to 17 percent 537547वाशिंगटन | वैश्विक आर्थिक विकास 2023 में 1.7 प्रतिशत तक धीमा होने का अनुमान है, जो पिछले साल जून में किए गए पूर्वानुमान से 1.3 प्रतिशत अंक कम है, जो लगभग तीन दशकों में इसकी तीसरी सबसे कमजोर गति है। विश्व बैंक ग्रुप ने अपनी लेटेस्ट वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ती ब्याज दरों, सुस्त निवेश और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे प्रतिकूल झटकों को देखते हुए, वैश्विक विकास 'इस हद तक धीमा हो गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक रूप से मंदी में गिरने के करीब है।'

डाउनग्रेड 'बहुत अधिक मुद्रास्फीति को रोकने के उद्देश्य से समकालिक नीति को कसने' के साथ-साथ बिगड़ती वित्तीय स्थिति, आत्मविश्वास में कमी और ऊर्जा आपूर्ति में व्यवधान को दर्शाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह देखते हुए कि समायोजित वैश्विक विकास पूर्वानुमान केवल 2009 और 2020 की वैश्विक मंदी से प्रभावित है, 2024 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 2.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की राह पर है।

अधिक विशेष रूप से, रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास 2023 में 0.5 प्रतिशत तक धीमा होने का अनुमान है, जो जून के पूर्वानुमान से 1.7 प्रतिशत अंक कम है।

इस वर्ष के लिए अमेरिकी आर्थिक विकास पूर्वानुमान को 1.9 प्रतिशत अंक घटाकर 0.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 1970 के बाद से मंदी के बाहर सबसे कमजोर प्रदर्शन है।

यूरोजोन अर्थव्यवस्था के पिछले पूर्वानुमान से 1.9 प्रतिशत अंक नीचे, 0 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास दर 2023 में धीमी होकर 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो जून के पूर्वानुमान से 0.8 प्रतिशत कम है।

इसमें कहा गया है कि वैश्विक व्यापार की मात्रा इस वर्ष 1.6 प्रतिशत बढ़ेगी, जो पिछले पूर्वानुमान से 2.7 प्रतिशत कम है(आईएएनएस)

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]