businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में कोविड लॉकडाउन के बीच श्याओमी कर सकता है कर्मचारियों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 xiaomi may cut 15 percent of its workforce amid covid lockdowns in china 533884हांगकांग । चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी कई विभागों के कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। कंपनी खराब वैश्विक व्यापक आर्थिक परिस्थितियों और स्थानीय कोविड-19 लॉकडाउन के बीच अपने कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती कर सकती है। रिपोर्ट में प्रभावित श्याओमी कर्मचारियों और स्थानीय चीनी मीडिया रिपोटरें के कई सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया गया है।

मुख्य भूमि चीन में 32,000 से अधिक के साथ श्याओमी के पास 30 सितंबर तक 35,314 कर्मचारी थे।

सोमवार देर रात सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ले-ऑफ की सीमा अज्ञात है और श्याओमी ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

चीनी मीडिया आउटलेट जिएमियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्याओमी अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा कारोबार की कई इकाइयों में नौकरियों में कटौती करेगी।

गिज्मो चाइना ने बताया कि कुछ विभागों में 75 प्रतिशत तक छंटनी देखी गई है, जबकि अन्य में लगभग 40 प्रतिशत टीमों की कटौती हुई है।

वीबो, जिओ होंगशू और माईमाई सहित चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्याओमी की नौकरियों में कटौती की खबरों की भरमार हो गई है, क्योंकि श्याओमी का वित्तीय प्रदर्शन 2022 में दबाव में रहा है।

चीन में कोविड-19 लॉकडाउन और धीमे उपभोक्ता खर्च के कारण कमजोर बिक्री के बीच बीजिंग स्थित टेक दिग्गज ने इस साल कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी।

अनुमान है कि इस दौर में छंटनी की संख्या 6,000 तक पहुंच सकती है।

--आईएएनएस

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]