जियो की इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट स्वयं बना देगी बिल
स्टोर में उपलब्ध इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट सीधे बिलिंग डेस्क से जुड़ी होंगी। ग्राहक जो भी सामान कार्ट में डालेगा, उस सामान को कार्ट पर लगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे और स्कैनर कप्चर करके बिलिंग डेस्क को भेज देंगे और डेटा बेस से प्रोडक्ट का प्राइज निकाल कर बिल में जोड़ दिया जाएगा। गलती से शॉपिंग कार्ट में डाले गए प्रोडक्ट को अगर ग्राहक कार्ट से निकाल देता है तो उस प्रोडक्ट का प्राइस तुरंत बिल से स्वयं ही हट जाएगा। बिलिंग डेस्क ग्राहक की कार्ट का क्यूआर कोड स्कैन करेगा और आपका बिल पेमेंट के लिए तैयार हो जाएगा।
जियो के दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च
इस अवसर पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में कहा कि भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रहना चाहिए, क्योंकि देश में डेटा जनरेशन की रफ्तार एआई के साथ तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने देश में एआई और मशीन लर्निंग डेटा सेंटर स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए सरकार से भारतीय कंपनियों को इसके लिए प्रोत्साहन देने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करने का आग्रह किया।
एसुस ने जयपुर में एक्सक्लूसिव स्टोर किया लॉन्च
एसुस इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर पीसी और गेमिंग बिजनेस, जिग्नेश भावसार ने कहा, हम भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। जयपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और शहर में इस नए ब्रांड स्टोर का शुभारंभ हमारे उपभोक्ताओं को हमारे लेटेस्ट इनोवेशन का अनोखा अनुभव प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।