13वां गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया दो नए सेग्मेंट्स के साथ 21 अगस्त से शुरू होगा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2025 | 

नई दिल्ली। टेक्सटाइल, गारमेंट और फैशन उद्योग के लिए एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी, गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया का 13वां संस्करण 21 से 23 अगस्त 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष के आयोजन में दो नए सेक्शन जोड़े गए हैं: लेदरएक्स पैविलियन और टेक्सटाइल केयर फोरम, जिससे यह और भी व्यापक बन गया है।
यह एग्जीबिशन, जिसका आयोजन एमईएक्स एग्जीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसे फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, गारमेंट, टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, लेदर गुड्स और डेनिम उद्योगों के लिए एक संपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस वर्ष इसमें 200 से अधिक प्रदर्शक और 600 से ज्यादा ब्रांड्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 35% पहली बार शामिल हो रहे हैं। जापान, इटली, जर्मनी और सिंगापुर सहित विभिन्न देशों की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगी।
यह प्रदर्शनी डेनिम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सहयोग से एक विशेष डेनिम शो भी आयोजित करेगी। इसके अलावा, इसमें फैब्रिक और ट्रिम्स शो, स्क्रीन प्रिंट इंडिया जैसे कई अन्य जोन भी होंगे।
टेक्सटाइल केयर फोरम नामक एक नॉलेज सेशन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें ड्राईक्लीनर्स एंड लॉन्ड्रर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से कपड़ों की धुलाई, फिनिशिंग और पर्यावरणीय प्रभाव पर चर्चा होगी। वहीं, पहली बार शुरू किया जा रहा लेदरएक्स पैविलियन लेदर प्रोसेसिंग, फैशन एक्सेसरीज और फुटवियर उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।
मेस्से फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, राज मानेक ने कहा कि यह आयोजन भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की प्रगति को दर्शाता है और नए सेग्मेंट्स को जोड़ने से यह अनुभव और बेहतर होगा। एमईएक्स एग्जीबिशन्स की निदेशक हिमानी गुलाटी और गौरव जुनेजा ने कहा कि यह आयोजन अब तक के सबसे प्रभावशाली आयोजनों में से एक होगा, जो टेक्सटाइल उद्योग के लिए एक संपूर्ण सोर्सिंग और नेटवर्किंग डेस्टिनेशन बना हुआ है।
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]