businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलन मस्क की संपत्ति में भारी उछाल, नेटवर्थ 750 बिलियन डॉलर के करीब पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 elon musk wealth has surged dramatically with his net worth approaching 750 billion 777635नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति में बड़ा उछाल आया है। अमेरिका की एक अदालत ने टेस्ला के स्टॉक ऑप्शन बहाल कर दिए, जिसकी कीमत करीब 139 बिलियन डॉलर है। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति बढ़कर लगभग 750 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। 
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, इस डेवलपमेंट ने मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने के और करीब ला दिया है। इससे पहले अमेरिका की डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में टेस्ला की ओर से दिया गया एलन मस्क का वेतन पैकेज फिर से मान्य कर दिया। इससे निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया गया जिसने इसे "अकल्पनीय" बताकर खारिज कर दिया था। 
कोर्ट ने अपने 49 पन्नों के आदेश में कहा कि अगर इस पैकेज को पूरी तरह रोक दिया जाता, तो मस्क को पिछले 6 सालों की मेहनत और समय का कोई पैसा नहीं मिलता। 2018 का यह पैकेज टेस्ला के शेयरों की मौजूदा कीमत के हिसाब से करीब 139 बिलियन डॉलर का है। अगर एलन मस्क इस पैकेज के तहत सभी शेयर विकल्पों का इस्तेमाल करते हैं, तो टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी करीब 12.4 प्रतिशत से बढ़कर 18.1 प्रतिशत हो जाएगी। 
2018 के पे डील में मस्क को रियायती कीमत पर लगभग 304 मिलियन शेयर खरीदने का ऑप्शन दिया गया था, बशर्ते टेस्ला कुछ तय लक्ष्यों को पूरा करे। टेस्ला के बोर्ड ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर उनके वेतन में रुकावट आई, तो एलन मस्क कंपनी छोड़ भी सकते हैं। बता दें कि मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वे स्पेसएक्स रॉकेट वेंचर का भी नेतृत्व कर रहे हैं। इसी हफ्ते एलन मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने, जिनकी संपत्ति 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई। 
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स की कीमत करीब 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जिससे एलन मस्क की संपत्ति में 168 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह लगभग 677 बिलियन डॉलर पहुंच गई। स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसमें कंपनी का वैल्यूएशन करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक आंका जा सकता है। 
वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला में एलन मस्क की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत करीब 197 अरब डॉलर है, इसमें शेयर विकल्प शामिल नहीं हैं। इसके अलावा एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई होल्डिंग्स भी नए निवेश के लिए बातचीत कर रही है, जहां कंपनी का मूल्यांकन करीब 230 बिलियन डॉलर बताया जा रहा है। एक्सएआई होल्डिंग्स में एलन मस्क की 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 60 बिलियन डॉलर आंकी गई है। -आईएएनएस

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]