businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मप्र में 19 ग्रामीण युवाओं को मिली फ्लिपकार्ट में नौकरी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 19 rural youth got jobs in flipkart in mp 566146भोपाल। मध्यप्रदेश में रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास जारी हैं, इसी क्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 19 युवाओं को फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी प्राप्त हुई है।

मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल ने युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन एवं समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सदैव मुस्कराते हुये प्रगति-पथ में आगे बढ़ने का सुझाव देते हुये उनका हौसला बढ़ाया।

आजीविका मिशन की सहयोगी संस्था क्वेश ने प्लेसमेण्ट प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया है। साथ ही कार्य स्थल पर पहुंचने के लिये कंपनी द्वारा भोपाल से चेन्नई तक हवाई यात्रा की व्यवस्था की गयी है। कटनी, बुरहानपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास के चयनित 19 युवाओं में दो युवतियां शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में 18 से 35 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के लिये नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण और प्रशिक्षण उपरांत स्व-रोजगार की स्थापना में सहायता की जाती है। साथ ही रोजगार मेलों से भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं। योजना में अब तक लगभग 6 लाख युवाओं को लाभांन्वित किया जा चुका है।

--आईएएनएस

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]