businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

29 जून से शुरू होगा 19वां पश्चिमी चीन अंतरराष्ट्रीय मेला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 19th west china international fair will start from june 29 570366बीजिंग। 19वां पश्चिमी चीन अंतरराष्ट्रीय मेला 29 जून से 3 जुलाई तक दक्षिण पश्चिमी चीन के छंगतु शहर में आयोजित होगा ।यह तीन साल की कोविड महामारी के बाद पश्चिम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर वाला पहला बड़ा मेला होगा। इस मेले का मुख्य विषय है कि चीन का नया युग और पश्चिमी चीन का नया अभियान। इस में भाग लेने वाले देशी विदेशी मेहमानों की संख्या 30 हजार से अधिक होगी । इस बार के आयोजन का मुख्य अतिथि देश थाईलैंड होगा।

 19वें पश्चिमी चीन अंतरराष्ट्रीय मेले का प्रदर्शनी क्षेत्रफल लगभग 2 लाख वर्गमीटर है। इस में बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग भवन, नये युग में पश्चिम क्षेत्र का जोरदार विकास भवन, छंगतु और छोंगछिंग दो शहरों के आर्थिक सर्कल निर्माण भवन समेत 6 थीम प्रदर्शन भवन शामिल हैं।

उल्लेखनीय बात है कि बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग भवन में 40 से अधिक देशों व क्षेत्रों के प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। थाईलैंड, बेलारूस, पाकिस्तान समेत 17 देश राष्ट्रीय पवेलियन स्थापित करेंगे। इस के अलावा डिजिटल अर्थव्यवस्था, हाईड्रोजन ऊर्जा व्यवसाय सहित चार पेशेवर प्रदर्शनियां भी हैं।

56 देशों और चीन के 27 प्रांतों तथा शिनच्यांग उत्पादन व निर्माण कोर्प्स से आने वाले 3500 से अधिक प्रदर्शक अपने अपने श्रेष्ठ उत्पाद दिखाएंगे, जैसे नवीन डिजिटल वस्तुएं, हस्तशिल्प की चीजें, फूड एंड ड्रिंक्स, कृषि उत्पाद, सांस्कृतिक व पर्यटक उत्पाद और इत्यादि। मेले के दौरान आनलाइन पर शॉपिंग उत्सव भी आयोजित होगा ।ग्राहक ऑनलाइन अपनी पंसदीदा वस्तुएं खरीद सकेंगे।

पश्चिमी चीन में पूंजी निवेश बढ़ाने के एक महत्वपूर्णँ मंच के नाते चालू साल के पश्चिमी चीन अंतरराष्ट्रीय मेले में 30 से अधिक विभिन्न निवेश संवर्द्धन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार पश्चिमी चीन के विभिन्न प्रांत मेले के दौरान 3900 से ज्यादा निवेश सहयोग परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे, जिन की कुल रकम 80 खरब युवान से अधिक होगी। कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के सह-निर्माण समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे जो पश्चिमी चीन के व्यावसायिक उन्नयन को बढ़ावा देंगे।

 पश्चिमी चीन अंतरराष्ट्रीय मेले की स्थापना मई 2000 में हुई, जो चीन और विश्व के विभिन्न देशों के बीच आर्थिक आदान प्रदान व सहयोग का एक अहम मंच है। 23 साल में सौ देशों व क्षेत्रों के 65 हजार उद्यमों ने इस में भाग लिया है। संपन्न हुए निवेश समझौतों की कुल रकम 74 खरब युवान को पार कर गयी।

(आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]