businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 2028 तक 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन 700 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 5g mobile subscriptions expected to reach 700 million in india by 2028 568904नई दिल्ली। भारत में 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन 2022 के अंत तक लगभग 10 मिलियन तक पहुंच गया है। साल 2028 के अंत तक इसके लगभग 700 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो देश में लगभग 57 प्रतिशत मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए जिम्मेदार है। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा ट्रैफिक 2022 में 26 जीबी प्रति माह से बढ़कर 2028 में लगभग 62 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है। भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन, कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के प्रतिशत के रूप में, पिछले साल के 76 प्रतिशत से बढ़कर 2028 में 93 प्रतिशत होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, साल 2022 में 4जी सब्सक्रिप्शन के 820 मिलियन से घटकर 2028 तक 500 मिलियन होने की उम्मीद है।

एरिक्सन इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा, मोबाइल नेटवर्क देश में सामाजिक और आर्थिक समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत में स्थापित किया जा रहा मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्च र देश को डिजिटल डिवाइड को पाटने, रोजगार सृजित करने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

देश में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन की संख्या 5 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले साल के अंत में 840 मिलियन से 2028 तक 1.14 बिलियन से अधिक हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के प्रतिशत के रूप में भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 2022 में 76 प्रतिशत से बढ़कर 2028 में 93 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

भारत में, कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2022 में 18 एक्साबाइट (ईबी) प्रति माह से बढ़कर 2028 में 58 ईबी प्रति माह होने का अनुमान है। 2028 में इस क्षेत्र में कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन बढ़कर 1.2 बिलियन होने का अनुमान है।

वैश्विक स्तर पर, हर क्षेत्र में 5जी सब्सक्रिप्शन बढ़ रहे हैं और 2023 के अंत तक 1.5 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

एरिक्सन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और नेटवर्क के प्रमुख फ्रेड्रिक जेजडलिंग ने कहा, 5जी तकनीक को वैश्विक रूप से अपनाने से एक अरब ग्राहक संख्या पार हो गई है, जिससे अग्रणी 5जी बाजारों में संचार सेवा प्रदाताओं के लिए सकारात्मक राजस्व वृद्धि हुई है।

दुनिया भर में, लगभग 240 संचार सेवा प्रदाताओं ने वाणिज्यिक 5जी सेवाओं को लॉन्च किया है और लगभग 35 ने 5जी स्टैंडअलोन (एसए) को तैनात या लॉन्च किया है।

--आईएएनएस

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]