businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74,945 करोड़ रुपए का टैक्स योगदान दिया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group contributed rs 74945 crore in tax in fy25 up 29 per cent 726876अहमदाबाद । अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी ने अपनी लिस्टेड संस्थाओं के पोर्टफोलियो के जरिए वित्त वर्ष 2025 में राजकोष में कुल 74,945 करोड़ रुपए का योगदान दिया है, जो कि वित्त वर्ष 2024 के 58,104 करोड़ रुपए से 29 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल 74,945 करोड़ रुपए के योगदान में से 28,720 करोड़ रुपए प्रत्यक्ष योगदान, 45,407 करोड़ रुपए अप्रत्यक्ष योगदान और 818 करोड़ रुपए अन्य मदों में योगदान दिए गए।
कंपनी का कहना है कि कर के रूप में जमा किए गए कुल 74,945 करोड़ रुपए पूरे मुंबई मेट्रो नेटवर्क के निर्माण की लागत बनती है, जो कि लाखों-करोड़ों लोगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लाइफलाइन है। यह राशि एक मॉडर्न-डे ओलंपिक को होस्ट करने के लिए भी पर्याप्त है।
अदाणी ग्रुप की सार्वजनिक रूप से लिस्टेड संस्थाओं में, प्रमुख योगदानकर्ताओं में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अदाणी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) शामिल हैं।
ग्रुप के अनुसार, ग्रुप की सात लिस्टेड संस्थाओं - अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र वार्षिक रिपोर्ट में सभी जानकारियों को दिया गया है।
इस आंकड़े में तीन अन्य लिस्टेड कंपनियों, एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज के चुकाए गए कर को भी शामिल किया गया है, जो सात कंपनियों के पास है।
ग्रुप ने अपनी सात संस्थाओं की वेबसाइटों पर 'बेसिस ऑफ प्रिपरेशन एंड अप्रोच टू टैक्स' टाइटल से एक डॉक्यूमेंट पब्लिश किया है, जिसमें अदाणी ग्रुप के ग्लोबल टैक्स और अन्य योगदानों का पूरा विवरण दिया गया है।
इसमें अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियों के दिए गए ग्लोबल टैक्स, ड्यूटीज और अन्य चार्ज जैसे सीधे योगदान शामिल हैं। इसके अलावा, अप्रत्यक्ष योगदान में अन्य हितधारकों की ओर से कंपनी के एकत्र और भुगतान किए गए ग्लोबल टैक्स और ड्यूटीज शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य में कर्मचारियों के लाभ के लिए सोशल सिक्योरिटी जैसे योगदान शामिल हैं।
अदाणी ग्रुप ने कहा कि कंपनी 'कर पारदर्शिता' को अपने ईएसजी फ्रेमवर्क का एक अभिन्न अंग मानती है।
ग्रुप ने जोर देते हुए कहा, "इस पहल के माध्यम से, ग्रुप का उद्देश्य पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना, हितधारकों के विश्वास को बढ़ावा देना और अधिक जवाबदेह वैश्विक टैक्स माहौल में योगदान देना है। ग्रुप, सामाजिक जिम्मेदारी के साथ विकास को सुसंगत बनाने का प्रयास करता है। साथ ही इसका लक्ष्य इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए और हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाते हुए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के परिदृश्य को बदलना है।"
समूह ने राजकोष में अपने वैश्विक योगदान पर एक स्वतंत्र आश्वासन रिपोर्ट प्रदान करने के लिए एक पेशेवर एजेंसी को नियुक्त किया है।
--आईएएनएस
 

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]