businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


1 खरब डॉलर व्यापारिक निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए एमएसएमई को मिले किफायती ऋण : पीयूष गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 affordable loans to msmes to achieve $1 trillion merchandise exports target piyush goyal 570570नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बैंकों से 2030 तक 1 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमएसएमई को उन्नत और किफायती ऋण मिलना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होंने ये निर्देश हाल ही में एमएसएमई निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान दिए। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 21 बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (ईसीजीसी) के अध्यक्ष एम. सेंथिलनाथन द्वारा 'बैंकों के लिए निर्यात ऋण और निर्यात ऋण बीमा (ईसीआईबी)' पर एक प्रस्तुति दी गई।

बढ़े हुए कवर की योजना के तहत अपने अनुभव के आधार पर, ईसीजीसी ने अब एमएसएमई निर्यातकों के एक बड़े वर्ग को पर्याप्त और किफायती ऋण उपलब्ध कराने के लिए और संशोधनों का प्रस्ताव दिया है।

उत्पाद निर्यातकों को निर्यात ऋण की कम लागत के साथ उधारकर्ता खातों को 'एए' रेटेड खाते के बराबर मानने की सुविधा देता है।

बैठक में गोयल ने कहा कि ईसीजीसी नौ बैंकों के लिए प्रस्तावित योजना के सभी बैंकों तक विस्तार की जांच कर सकती है ताकि एमएसएमई निर्यातकों के लिए निर्यात ऋण उठाव बढ़ाया जा सके।

बैंकरों ने अपनी ओर से सुझाव दिया कि ईसीजीसी को सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के समान दावा प्रसंस्करण पद्धति अपनानी चाहिए, जिसके लिए वाणिज्य मंत्री ने ईसीजीसी को अपने नुकसान की भरपाई के लिए समान तर्ज पर एक पैटर्न का पालन करने की सलाह दी।

गोयल ने बैंकों को प्रस्तावित योजना का लाभ उठाने और एमएसएमई निर्यातकों को पर्याप्त और किफायती निर्यात ऋण देने की सलाह दी। इससे देश 2030 तक 1 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगा।

उन्होंने ईसीजीसी को दावा प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर ईसीआईबी योजना के तहत बैंकों को 75 प्रतिशत दावा भुगतान की जांच करने की भी सलाह दी। मंत्री द्वारा आगे बताया गया कि अगले चार महीनों में सभी ईसीजीसी सेवाओं को डिजिटल कर दिया जाएगा, ताकि भौतिक संपर्क को कम किया जा सके।

(आईएएनएस)
 

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]