businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को उड़ान परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण रद्द

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air india san francisco flight canceled due to operational issues 590746नई दिल्ली। एयर इंडिया की उड़ान एआई-173, जो मंगलवार तड़के दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए प्रस्थान करने वाली थी, अपने निर्धारित उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले रद्द कर दी गई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

एयर इंडिया की ओर से एक यात्री को भेजे गए संदेश में कहा गया, "आपको सूचित किया जाता है कि आपकी उड़ान एआई-173 (डीईएल-एसएफओ) उड़ान 3 अक्टूबर को परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई है।"

विमान मंगलवार को सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई ड्डे से उड़ान भरने वाली थी।

सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन ने अब 5 अक्टूबर को सैन फ्रांसिस्को के लिए एक वैकल्पिक उड़ान निर्धारित की है।

यह वही उड़ान है, जिसे इस साल जून में दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाते समय इंजन में तकनीकी खराबी के कारण मार्ग बदलना पड़ा था और रूस के मगादान हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।

216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे विमान को उड़ान के बीच में समस्या का सामना करना पड़ा था, जिससे पायलट को विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी। ट्विटर पर जो वीडियो फुटेज सामने आया, उससे पता चला कि एयर इंडिया की उड़ान को मगादान की ओर मोड़ने के बाद फंसे हुए यात्रियों को एक स्कूल के फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया गया।

एयर इंडिया की प्रतिक्रिया का अभी भी इंतजार है।



(आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]