businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने की छंटनी की घोषणा, 9 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon announces retrenchment 9 thousand employees will be laid off 549442सैन फ्रांसिस्को। अमेजन ने सोमवार को अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस), ट्विच, विज्ञापन (एडवरटाइजिंग) और एचआर में 9,000 अन्य कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की। एक मेमो में, अमेजॅन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि जैसा कि कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी परिचालन योजना (ओपी 2) के दूसरे चरण का समापन किया, मैं यह साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम अगले कुछ हफ्तों में लगभग 9,000 और पदों को खत्म करने करेंगे। ज्यादातर एडब्ल्यूएस, पीएक्सटी, विज्ञापन और ट्विच में छंटनी होगी।
उन्होंने कहा- यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन हमें लगता है कि कंपनी के लिए दीर्घकालिक सबसे अच्छा है। अमेजन ने शुरूआत में जनवरी में 18,000 पदों को समाप्त कर दिया और हमने इस महीने अपनी योजना के दूसरे चरण को पूरा किया, इसने हमें इन अतिरिक्त 9,000 भूमिकाओं में कटौती की ओर अग्रसर किया।

जेसी ने कहा कि हालांकि आप रणनीतिक क्षेत्रों में हमारे कुछ व्यवसायों में सीमित भर्ती देखेंगे जहां हमने अधिक संसाधन आवंटित करने को प्राथमिकता दी है।
--आईएएनएस

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]