businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका की ऑॅनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग में होगी छंटनी, चैटजीपीटी ने बढ़ाई मुश्किल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 americas online learning platform chegg will have layoffs chatgpt has increased the difficulty 567357सैन फ्रांसिस्को | अमेरिका स्थित ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग ने अगले कुछ हफ्तों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती का खुलासा किया है। ये जानकारी चेग के सीईओ के कर्मचारियों की छंटनी को स्वीकार करने के बाद सामने आई है।

कंपनी के सीईओ डेन रोसेन्सविग ने माना था कि ओपनएआई का चैटजीपीटी उनके बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं। इससे चेग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 80 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इससे कंपनी को अपनी एआई रणनीति लागू करने के साथ ही छात्रों और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक स्थायी मूल्य बनाने में मदद मिलेगी।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि इसमें लगभग 5 से 6 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा। जिसमें मुख्य रूप से विच्छेद भुगतान, कर्मचारी लाभ और संबंधित लागतों के लिए नकद व्यय शामिल हैं।

चेग का कहना है कि उनके बिजनेस मॉडल के लिए चैटजीपीटी एक खतरा है। चेग सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता है। एक तरफ चेग के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद उसके शेयरों में पिछले दिनों गिरावट हुई थी। दूसरी तरफ कंपनी ने छात्रों को बनाए रखने के लिए ओपनएआई के सहयोग से अपना एआई चैटबॉट लॉन्च किया है।

--आईएएनएस

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]