businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बढ़ती मांग के बीच कोयला आधारित बिजली संयंत्र 30 सितंबर तक पूरी क्षमता से चलाएं : केंद्र
 

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amid growing demand run coal based power plants at full capacity by september 30 center 566858नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की बढ़ती मांग के बीच केंद्र सरकार ने सभी कोयला आधारित संयंत्रों को 30 सितंबर तक पूरी क्षमता से चलने को कहा है। सरकार ने गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 16 मार्च से 15 जून तक विद्युत अधिनियम की धारा 11 लागू की थी। अब उसने इस प्रावधान को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

सोमवार को एक पत्र के माध्यम से बिजली मंत्रालय द्वारा सभी कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को इसकी जानकारी दी गई।

विस्तार इसलिए दिया गया है, क्योंकि 9 जून को अधिकतम बिजली की मांग 223 गीगावॉट तक पहुंच गई थी और सरकार का अनुमान है कि इस साल चरम मांग 230 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी।

ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 11 जून को मांग 206.6 गीगावाट तक पहुंच गई थी।

मॉनसून के आने में देरी और लू के थपेड़ों के कारण बिजली की मांग में वृद्धि हुई है।

--आईएएनएस

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]