businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


एंटफिन (नीदरलैंड) ने पेटीएम के संस्थापक व सीईओ को शेयर हस्तांतरित कर कंपनी की हिस्सेदारी में की 10.3 प्रतिशत कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 antfin (netherlands) cuts company stake by 103 percent by transferring shares to paytm founder and ceo 578375नई दिल्ली। एंटफिन (नीदरलैंड) ने अग्रणी मोबाइल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा और एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी (एंटफिन) ने कंपनी में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए एक समझौते के निष्पादन की घोषणा की।

शर्मा के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर के माध्यम से एंटफिन से पेटीएम 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

इसके साथ, पेटीएम में शर्मा की हिस्सेदारी (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) बढ़कर 19.42 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5 प्रतिशत हो जाएगी।

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रेजिलिएंट 10.30 प्रतिशत ब्लॉक का स्वामित्व और वोटिंग अधिकार हासिल कर लेगा।

10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर विचार करते हुए, रेजिलिएंट एंटफिन को वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) जारी करेगा, जो बदले में, एंटफिन को 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी के आर्थिक मूल्य को बनाए रखने की अनुमति देगा, जो व्यापारिक क्षमता में एंटफिन के निरंतर विश्वास को प्रदर्शित करेगा। .

फाइलिंग के अनुसार, “04 अगस्त, 2023 को समापन मूल्य के आधार पर, 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 628 मिलियन डॉलर है।”

शर्मा ने कहा, "मुझे भारत में निर्मित वित्तीय नवाचार के सच्चे चैंपियन के रूप में पेटीएम की भूमिका और मोबाइल भुगतान में क्रांति लाने और देश में औपचारिक वित्तीय सेवाओं को शामिल करने में योगदान देने में अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। हम स्वामित्व के इस हस्तांतरण की घोषणा के साथ कई वर्षों में उनके अटूट समर्थन और साझेदारी के लिए एंट के प्रति मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं।"

शर्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने रहेंगे। कंपनी ने कहा कि पेटीएम बगैर किसी प्रमोटर के पेशेवर रूप से प्रबंधित कंपनी बनी हुई है।

(आईएएनएस)
 



[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]