businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडब्ल्यूएस, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने क्लाउड सर्विस मार्किट में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी की हासिल
        

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aws microsoft and google capture 64 percent of the cloud service market 561009नई दिल्ली। टॉप तीन क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स अमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस), माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और गूगल क्लाउड ने पहली तिमाही में सामूहिक रूप से 22 प्रतिशत की वृद्धि की और ग्राहक खर्च में 64 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, अमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) पहली तिमाही में लीडिंग क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर था, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत बढ़ने के बाद कुल खर्च का 32 प्रतिशत दर्ज किया गया।

माइक्रोसॉफ्ट एज्योर 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर बना रहा, जबकि इसमें साल-दर-साल 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मार्च तिमाही में गूगल क्लाउड 30 प्रतिशत बढ़ा और बाजार में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

2023 की पहली तिमाही में दुनिया भर में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस पर खर्च 19 फीसदी बढ़कर 66.4 अरब डॉलर हो गया।

जबकि क्लाउड आईटी मार्किट के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, पहली बार 20 प्रतिशत से नीचे की वृद्धि के साथ लगातार मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितताओं के कारण ग्राहक निवेश धीमा हो रहा है।

सभी क्लाउड हाइपरस्केलर्स प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए थे, उनकी वृद्धि पिछली तिमाही से चार प्रतिशत अंक गिर गई थी।

धीमी वृद्धि के जवाब में, उन्होंने अपने क्लाउड डिवीजनों में कर्मचारियों की छंटनी और अन्य आंतरिक लागत में कटौती की घोषणा की।

क्षेत्रीय रूप से, एपीएसी ने सबसे कमजोर परफॉर्मेंस देखा क्योंकि मुख्यभूमि चीन में ग्राहक खर्च कम हो गया, जिससे कई चीनी हाइपरस्केलर प्रभावित हुए।

कैनालिस को उम्मीद है कि 2023 की दूसरी छमाही तक वैश्विक क्लाउड सेवाओं का खर्च धीमा रहेगा।

कैनालिस के वीपी एलेक्स स्मिथ ने कहा, हाइब्रिड क्लाउड मॉडल से उद्यम लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन ऑन-प्रिमाइसेस और क्लाउड प्लेटफॉर्म के बीच काम का बोझ बढ़ाना उनके लिए महंगा हो सकता है।(आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]