businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन लाइफ ने लॉन्च किया आई-रिटायर; अब रिटायरमेंट के सपने होंगे सच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan life launches i retire now your retirement dreams can come true 751457भोपाल। बंधन ग्रुप की जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने आज बंधन लाइफ आई-रिटायर के लॉन्च की घोषणा की। यह एक रिटायरमेंट प्लान है। आई-रिटायर के साथ, बंधन लाइफ जीवन भर के लिए गारंटीड आय का वादा लेकर आया है और यह सुनिश्चित करता है कि रिटायरमेंट का मतलब समझौता करना नहीं, बल्कि वर्षों की कड़ी मेहनत से बनाए गए जीवन का आनंद लेना है। यह प्लान स्थिर आय की सुविधा प्रदान करता है जिसका लाभ एन्युटीधारक को जीवन भर मिलता रहता है। 
आई-रिटायर के लॉन्च के अवसर पर, बंधन लाइफ के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, "बंधन लाइफ में, हम मानते हैं कि रिटायरमेंट नई संभावनाओं का समय होता है, न कि आर्थिक चिंताओं का। आई-रिटायर के साथ, हम अपने ग्राहकों को स्थिर आय की सुविधा और अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का आत्मविश्वास प्रदान कर रहे हैं। इसका उद्देश्य आज का जश्न मनाते हुए अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए भविष्य को सुरक्षित करना है।" ग्राहक दो आसान एन्युटी विकल्पों में से एक चुन सकते हैं। 
लाइफ एन्युटी विकल्प के तहत, ग्राहक को तब तक स्थिर आय प्राप्त होती है, जब तक एन्युटीधारक (पॉलिसीधारक) जीवित हैं। रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी विकल्प के साथ, एन्युइटीधारक को जीवन भर आय प्राप्त होती है और एन्युइटीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में, निवेश की गई मूल राशि उनके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है। इसमें सिंगल लाइफ एन्युटी या जॉइंट लाइफ एन्युटी में से चुनने की भी सुविधा है। 
जॉइंट लाइफ एन्युटी चुनने पर, मुख्य एन्युइटीधारक के न रहने पर भी जीवनसाथी या दूसरे एन्युइटेंट को आय मिलती रहेगी, जिससे यह आश्वासन मिलता है कि परिवार की जरूरतें हमेशा पूरी होंगी। फाइनेंशियल सुरक्षा के अलावा, आई-रिटायर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी सहायता प्रदान करता है। 
सिंगल लाइफ के तहत, लाइफ एन्युइटी विद रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस विकल्प के अंतर्गत, यदि एन्युटीधारक को किसी कवर की गई गंभीर बीमारी या लाइलाज बीमारी का पता चलता है, तो एन्युटीधारक के पास जरूरत पड़ने पर धनराशि प्राप्त करने का विकल्प होता है, जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है। यह सिर्फ एक रिटायरमेंट प्लान नहीं, बल्कि जीवन की अनिश्चितताओं के समय देखभाल का एक वादा भी है। 
बंधन लाइफ आई-रिटायर 45 से 80 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जो इसे ग्राहकों की एक विस्तृत रेंज के लिए उपयुक्त बनाता है। चाहे लक्ष्य अपना भविष्य सुरक्षित करना हो या परिवार के लिए संपत्ति बनाना हो, आई-रिटायर सुनिश्चित करता है कि रिटायरमेंट सम्मान, स्वतंत्रतापूर्ण और आनंद से भरा हो। इस लॉन्च के साथ, बंधन लाइफ परिवारों की स्थिति को मजबूत करने, महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने और सपनों को पूरा करने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है, क्योंकि उसका मानना है कि जीवन का मतलब है, जीवन के हर चरण को पूरी तरह से जीना।

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]