businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल में बांग्लादेश का निर्यात 16.52 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bangladesh exports fell 1652 percent in april 558634ढाका। बांग्लादेश के निर्यात में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे महीने जारी है और इसमें एक साल पहले अप्रैल की तुलना में 16.52 फीसदी की गिरावट आई है, बुधवार को सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत निर्यात संवर्धन ब्यूरो (ईपीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में देश का कुल आउटबाउंड शिपमेंट 3.9 मिलियन डॉलर तक कम हो गया, जबकि एक साल पहले यह 4.7 मिलियन डॉलर था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में भी देश का निर्यात घटकर 4.64 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 2.49 प्रतिशत कम है। जुलाई 2022 से जून 2023 तक वित्तीय वर्ष के पहले 10 महीनों के लिए, हालांकि ईपीबी डेटा से पता चलता है कि निर्यात 5.38 प्रतिशत बढ़कर 45.68 अरब डॉलर हो गया।

कुल निर्यात वृद्धि का मुख्य कारण रेडीमेड गारमेंट्स की मांग है। ईपीबी ने कहा कि वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में निटवेअर और बुने हुए सामान सहित रेडीमेड गारमेंट्स का शिपमेंट 9.09 फीसदी बढ़कर 38.58 अरब डॉलर हो गया। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वित्त वर्ष में बांग्लादेश का निर्यात 34 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52.08 बिलियन डॉलर हो गया।

ईपीबी के अनुसार, परिधान निर्यात से देश की आय, जो इस दशक की शुरूआत से देश की वार्षिक आय का तीन-चौथाई से अधिक है, 2021-22 के वित्तीय वर्ष में बढ़कर 42.61 बिलियन डॉलर हो गई।(आईएएनएस)

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]