businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बोल्ट बना गोबोल्ट, प्रीमियम सेगमेंट में उतरकर 1000 करोड़ रुपए का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bolt becomes gobolt enters premium segment targetting rs 1000 crore 743036मुंबई। देश के तेजी से बढ़ते वियरेबल ब्रांड बोल्ट ने अब एक नई पहचान और नए नाम के साथ अपना सफर शुरू किया है। कंपनी ने खुद को अब 'गोबोल्ट' के रूप में पेश किया है। इस री-ब्रांडिंग के साथ कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करने, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और रिटेल में बड़े निवेश की भी घोषणा की है। 
यह बदलाव तब हुआ है, जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 800 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है। अब गोबोल्ट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 1,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करना है। प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री: गोबोल्ट अब 2,000 रुपए से अधिक की औसत बिक्री मूल्य (ASP) वाली कैटेगरी में प्रवेश कर रहा है। यहां इसका मुख्य फोकस डिजाइन-आधारित वियरेबल्स, फैशन-मिलते-जुलते ऑडियो डिवाइस और टेक-आधारित पर्सनल गियर पर रहेगा। 
खुदरा विस्तार (Retail Expansion): कंपनी की योजना अगले 18 महीनों में अपने रिटेल नेटवर्क को 3,000 स्टोर्स से बढ़ाकर 30,000 से अधिक स्टोर्स तक ले जाने की है। इसमें जनरल ट्रेड, मॉडर्न रिटेल और अनुभव-आधारित स्टोर शामिल होंगे। 
इनोवेशन में निवेश: गोबोल्ट ने रिसर्च और डिजाइन इनोवेशन के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसका उद्देश्य एक AI-फर्स्ट कंपनी बनना और स्मार्ट हार्डवेयर विकसित करना है। 
ग्लोबल प्लान: कंपनी अगले साल अमेरिका, यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी एशिया में अंतरराष्ट्रीय विस्तार शुरू करने की तैयारी कर रही है। सह-संस्थापक तरुण गुप्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 2,000 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल करना है। 
गोबोल्ट के सह-संस्थापक वरुण गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ नाम का बदलाव नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच का है, जो भारतीय इनोवेशन को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा करता है। ब्रांड का नया लोगो, जिसमें एक स्क्रूहेड और एक तीर का निशान है, कंपनी की मजबूती और आगे बढ़ने की सोच को दर्शाता है।

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]