businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसईएस जुलाई 2023 तक 50 लाख स्मार्ट मीटर का ठेका देगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bses to award 50 lakh smart meters by july 2023 568347नई दिल्ली। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) अपनी महत्वाकांक्षी स्मार्ट मीटर परियोजना के चरणबद्ध कार्यान्वयन के साथ एक उल्लेखनीय डिजिटल परिवर्तन से गुजरने के लिए तैयार हैं। इस परियोजना का उद्देश्य बीएसईएस को स्मार्ट मीटर से लैस करना है, जिससे इसे भारत की पहली पूर्ण डिजिटल उपयोगिता के रूप में स्थापित किया जा सके। परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है और जुलाई 2023 तक इसे अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

बीएसईएस ने वित्तवर्ष 2024-25 तक 50 लाख प्री-पेड/पोस्ट-पेड स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य के साथ 2023 की सितंबर-दिसंबर तिमाही में ऑन-ग्राउंड कार्यान्वयन शुरू करने की योजना बनाई है।

बीएसईएस स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के प्राथमिक लक्ष्यों में से एक अपने 50 लाख उपभोक्ताओं के लिए अधिक कुशल और लागत प्रभावी प्रणाली प्रदान करना है।

बिहार और बेस्ट मुंबई सहित विभिन्न उपयोगिताओं में हालिया निविदाओं ने प्रति नोड जीवनचक्र लागत 11,000 रुपये से लेकर 11,500 रुपये तक प्रकट की है। अपनी बड़ी आवश्यकताओं और संचालन के पैमाने के साथ, बीएसईएस का लक्ष्य इस निवेश को अत्यधिक लागत प्रभावी बनाना है।

--आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]