businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र ने चना दाल का नया ब्रांड लांच किया, कीमत 60 रुपये प्रति किलो

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 center launches new brand of chana dal price rs 60 per kg 574269नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को 'भारत दाल' ब्रांड नाम के तहत चना दाल लांच किया। इसके एक किलोग्राम पैक की कीमत 60 रुपये है जबकि 30 किलोग्राम पैक 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के खुदरा आउटलेट पर इसकी बिक्री की जाएगी।

'भारत दाल' की शुरूआत लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र द्वारा उठाया गया एक कदम है।

चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग नेफेड द्वारा दिल्ली-एनसीआर में अपनी खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और सफल के आउटलेट के माध्यम से वितरण के लिए की जाती है।

इस व्यवस्था के तहत, चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों और उनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है।

चना भारत में सबसे अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाला दलहन है और पूरे देश में कई रूपों में इसका सेवन किया जाता है।(आईएएनएस)


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]