businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन विदेश व्यापार का विकास बढ़ाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china will increase the development of foreign trade 556780बीजिंग। इस साल की पहली तिमाही में चीन में सीमा पार ई-कॉमर्स का तेज विकास कायम रहा। विदेश व्यापार का आयात-निर्यात पिछले साल की इसी अवधि से 4.8 प्रतिशत अधिक रहा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ विदेश व्यापार का विकास बढ़ाने के लिए कई कदम उठाएगा। उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवन ने कहा कि विविधतापूर्ण बाजार का विस्तार करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय उद्यमों का समर्थन करता है और बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में बाजार के विस्तार में मौजूद समस्याओं का निपटारा करेगा।

चीन लगातार 14 सालों से दुनिया का दूसरा बड़ा आयात बाजार बना हुआ है। वांग शोवन ने कहा कि चीन निरंतर आयात बढ़ाएगा और विदेश व्यापार का पैमाना स्थिर बनाने के साथ ढांचे में सुधार करेगा।

विदेश व्यापार में सीमा पार ई-कॉमर्स का तेज इजाफा हुआ। आजकल सभी देश सीमा पार ई-कॉमर्स का विकास कर रहे हैं। विश्व व्यापार संगठन के अनुसार वर्ष 2026 में दुनिया में बी-टू-सी सीमा पार ई-कॉमर्स की वृद्धि दर 27 प्रतिशत रहेगी।
(आईएएनएस)

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]