businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chinas economy grew faster than expected 555301बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था में साल के पहले तीन महीनों में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि हुई है। बीबीसी ने मंगलवार को आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आर्थिक गतिविधि का प्रमुख उपाय घरेलू खर्च में वृद्धि और कारखाने की बढ़ती गतिविधि से प्रेरित है।

बीजिंग ने दिसंबर में कोरोनोवायरस प्रतिबंधों को हटाकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

साथ ही मंगलवार को मार्च के अलग-अलग आंकड़ों से पता चला कि खुदरा बिक्री, जो घरेलू खपत का मुख्य संकेतक है, एक साल पहले की तुलना में 10.6 प्रतिशत बढ़ी है।

उसी समय, देश के कारखानों से उत्पादन में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि यह अनुमान से कम था।

वहीं, चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले महीने 45 मिलियन से अधिक हवाई यात्राएं की गईं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।

सरकार द्वारा कोरोनोवायरस उपायों को हटाए जाने के बाद निवेशक चीन की रिकवरी पर बदलाव के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बीबीसी ने बताया कि बीजिंग ने बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों और प्रोपर्टी डेवलपर्स पर कार्रवाई में भी ढील दी है।

हालांकि, एक विश्लेषक ने बीबीसी को बताया कि ताजा आंकड़े मजबूत हैं, वृद्धि की गति जारी रहने की संभावना कम है।(आईएएनएस)

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]